शामली सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली में विकलांगो के प्रमाणपत्र बनवाने हेतु विशेष शिविर आयोजित किया गया।कैम्प में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली टीम कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग सेवा शिविर लगाकर दिव्यांगजनो को लाइन में लगवाने,फार्म भरने, ट्राईसाईकिल फार्म भरवाकर,सोसायटी की निःशुल्क सदयस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाने का कार्य,अन्य जानकारियां देकर सेवा की।आज कार्यक्रम में मुख्यअतिथि अंशुल लाकड़ा चौहान सहायक आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विशिष्ट अतिथि वीर बहादुर ढाका, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली ने सोसायटी कार्यकर्ताओ के कार्य की सराहना करते हुए मनोबल बढ़ाया।टीम में अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर ने बताया कि सोसायटी दिव्यांगजन हित मे समय समय पर कार्यक्रम निरन्तर कर रही है।हम दिव्यांगजनो को सम्मान देने सहयोग करने का कार्य मिलकर कर रहे है। वर्ष 2021 में अनेको योजनाएं चलाई जाएगी। कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष सूर्यकान्त ,शिवम राणा मंडल सयोंजक, महामन्त्री प्रदीप मलिक,नगर सयोजक इरशाद अहमद, नगर उपाध्यक्ष सलमान अहमद, कुलदीप आर्य ,संस्थापक नन्द किशोर मित्तल,फारूक ,डॉ पायल कश्यप प्रदेश महिला अध्य्क्ष,मंजू आर्य नगर सचिव,वैभब गोयल प्रदेश महामंत्री, शिवांक गर्ग नगर अध्य्क्ष मौजूद रहे।