शामली- श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ के तत्वाधान में गौ भोजन सेवा कार्य महाअभियान के तहत जारी है।ट्रस्ट के संकल्प 251कार्यक्रम करने का है।जिसके अन्तर्गत समिति ने आज 114 वे गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन नई मंडी गौशाला में आयोजित किया।गौवंशो गौमाताओ, कुत्तो, चीटियों को भोजन दिया।उनको भोजन भी खिलाकर हम अपने कर्तव्य को पूरा करे।इस पुनीत कार्य को कर हम पुण्य लाभ को प्राप्त करेंगे।यही सच्ची सेवा है।आज की सेवा के गौपालक–पराग संगल,समिति अध्यक्ष सतीश गोयल,ट्रस्ट अध्य्क्ष आशीष संगल,पवन गोयल,ऋषभ संगल,संस्थापक ट्रस्ट अमरीश संगल,सोनू सैनी, अर्पित मित्तल,अशोक अग्रवाल शुगर मिल,सयोजक महामंत्री नन्द किशोर मित्तल,नीरज जैन,टेक चंद मित्तल