मेरठ दर्पण- शामली श्री श्री कात्यायनी देवी धर्मार्थ के तत्वाधान में पशु पक्षी जीव जंतु गौ माता सेवा परिवार समिति शामली ने भोजन सेवा का 92वा कार्यक्रम आयोजित किया।गौ भोजन,वानर भोजन सेवा के मुख्य अतिथि गौपालक अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन नगरपालिका, मीनू संगल नगर अध्यक्ष भाजपा (महिला) ने सहभागिता निभाई।नगर की नई मंडी में अस्थायी गौशाला में समिति टीम व चेयरमैन व नगर भाजपा अध्य्क्ष मीनू संगल का समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल ने अभिनंदन करते हुए पटका पहनाकर व श्री कृष्ण जी की मोतियों की माला भी पहनाई।उजाला हितैषी एक्सप्रेस के सहसंपादक नीरज गौतम ने भी स्वागत किया।गौवंशो गौमाताओ मूक जानवरों को चेयरमैन संग पराठे, रोटी ,खीर,गुलगले,खिचड़ी,हरा चारा आटा मिलाकर भोजन सेवा की।गोशाला में सभी गौमाताओ को भोजन सेवा कार्य किया गया।रामकुमार पत्रकार का अरविंद संगल ने स्वागत करते हुए पटका पहनाकर माला भेंट की।गौ सेवा का आज 92 वे कार्यक्रम विशेष सेवा रूप में किया गया।मुख्य अतिथि अरविंद संगल ने गौ भोजन वानर सेवा कार्य हेतु समिति टीम की सराहना करते हुए कहा कि नगर में सबसे उत्तम सेवा समिति कोरोना काल प्रारंभ से कर रही है।कुशल नेतृत्व के साथ समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल व टीम की सेवाओं को गौ माता के प्रति प्रेम व सेवा को देखकर वास्तव में हम भी प्रभावित हुए है।गौ माताओ को भोजन बनवाकर उनको खिलाकर सेवा करना बहुत पुण्य का कार्य है।इसके लिये ट्रस्ट व समिति मेरी बधाई की पात्र है।महामंत्री ने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे साथ नगर चेयरमैन अरविंद संगल व मीनू संगल सेवा में साथ रहे।इससे हमारा मनोबल बढेगा। भोजन सेवा कार्य गत 6 अप्रैल 2020 से निरन्तर जारी है।आज के गौपालक – सतीश गोयल समिति अध्य्क्ष ,नीरज गौतम सह सम्पादक उजाला हितैषी एक्सप्रेस ,रामकुमार पत्रकार ,ट्रस्ट अध्य्क्ष आशीष संगल,सोनू सैनी, राकेश संगल पत्रकार,अविनाश शर्मा पत्रकार,सुधीर संगल,पराग संगल,मनीष मित्तल ,अर्पित मित्तल,नन्द किशोर मित्तल सामाजिक कार्यकर्ता, समिति महामंत्री ,अरुण जैन प्रबंधक इंडियन बैंक ,उपस्थित रहे।
previous post