मानव अधिकार संगठन शामली द्वारा आयोजित दयानंद नगर शामली संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गोयल के निवास पर जरूरतमंदों को सर्दी के मौसम में 201 कंबल का वितरण किया गया शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकेश गर्ग , मयंक गर्ग गाजियाबाद संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम का सुंदर संचालन महासचिव डॉ अजय चौधरी ने किया कार्यक्रम संयोजक डॉ अरुण कुमार राय विपुल जैन प्रतीक अग्रवाल खुशीराम अरोरा मानवाधिकार संगठन के समस्त सदस्यों ने अपने हाथों से कंबल वितरण किए और अतिथियों ने भी कंबल वितरण में पूर्ण सहयोग किया लोकेश गर्ग ने कहा कि मानवता सिखाती है जरूरतमंदों की सेवा करें समय-समय पर आज भरी सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करके अच्छा कार्य किया है संगठन को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कंबल के सभी को सर्दी मेला पहुंचेगा इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रवि पुरुषोत्तम दास गोयल, मयंक गर्ग, मंजू गर्ग, विनोद गोयल ,रजत जैन ,सुनील अरोरा ,बीना अग्रवाल ,वर्षा ,अंजली गर्ग, सुनीता कौशिक, नीशू ,सरला, अशोक राम नहर आदि मौजूद रहे