शामली झिझाना वेद खेडी से लापता 3 वषीँय बालक शामली लिलोन से मिला अकित पुत्र सलेक चन्द्र गांव वेद खेडी ने अपने बच्चे के लापता होने की सूचना दी थी उनका पुत्र अंश दो दिन से लापता है झिझाना थाना प्रभारी सर्वेश कुमार के आदेश से दरोगा नंदकुमार जांच के लिए गांव पहुंचे और तलाश जारी की बालक अंश लिलोन से मिला बाद में पता चला कि अंकित कुमार पुत्र सलेक चंद्र काफी देनदारी होने के कारण परेशान थे वह अपने पुत्र को अपने रिश्तेदारी में छोड़ आया ताकि लापता की खबर फैल जाए बच्चे को लेने आए झिंझाना पुलिस उप निरीक्षक नंदकिशोर थाना झिंझाना जनपद, पवन कुमार यादव ने उस बच्चे को माता पिता को सौंप दिया।
previous post
next post