मेरठ-संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता के नेतृत्व में नगर आयुक्त के साथ एक बैठक सम्पन हुई जिसमें मेरठ को स्वच्छ रखने पर विचार हुआ एवं निर्णय लिया गया कि सभी व्यापारीयो को अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ेदान रखना अनिवार्य होगा । इसी के साथ सभी पदाधिकारियो ने अपने मार्किट की समस्या भी रखी जिसमे सूरज कुंड रोड स्पोर्ट्स गुड्स व्यापार संघ के अध्यक्ष अनुज सिंघल ने सूरज कुंड पर चल रहे नाले निर्माण की बात रखी जिसपर नगर आयुक्त ने जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कही। इस दौरान नवीन गुप्ता,नीरज मित्तल,सतीश जैन ,अनुज सिंघल आदि व्यापारी मौजूद रहे।