मानव सेवा, समर्पण, त्याग एवं मरीजो के उपचार में नर्सिंग प्रोफेशनल्स का योगदान चिकित्सक से कम नहीं- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस’’ शपथ एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे वक्ताओ ने नर्सिंग प्रोफेशनल्स के योगदान को चिकित्सको से भी ऊपर मानते हुए कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना उनके द्वारा मानव सेवा एवं कुशल उपचार के दिये गये असाधारण कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके हिम्मत व जज्बे एवं राष्ट्रप्रेम को नमन करते हुए उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट द्वारा सभी को मानव सेवा, त्याग एवं समर्पण की शपथ भी दिलायी गयी।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के नर्सिंग ब्लाॅक में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह एवं शपथ समारोह का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने आधुनिक नर्सिंग की जन्मदाता फलोरेन्स नाईटएंगल (जिनके जन्मदिन 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रुप में मनाया जाता है) के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दिया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि मदर टेरेसा के बाद ’’फलोरेन्स नाईटएंगल’’ ने मानव सेवा की ऐसी अद्वितीय मिसाल पेश की, जिसका दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता। उन्होने रात-रात भर युद्ध में घायल सैनिको के बेडो में जाकर हाथ में लालटेन लेकर उनका उपचार किया इसलिए उन्हे ’’लेडी विद लैम्प’’ भी कहा जाता है। आज इस वैश्विक महामारी कोरोना में भी दुनिया भर की नर्सिंग प्रोफेशनल्स ने अपनी सेवा से सबको बता दिया कि उनका योगदान किसी भी मायने में चिकित्सक से कम नहीं है।
वेंक्टेरवरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने बताया कि पिछले एक साल के इस कोरोना काल में हमारी नर्सिंग टीम ने दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजो की सेवा, कुशल उपचार देकर अभी तक 2700 लोगो की सकुशल घर वापसी करायी। वेंक्टेश्वरा समूह इनको सम्मानित करते हुए स्वयं गौरान्वित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ सलाहकार विम्स डाॅ0 आर0एन0 सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 इकराम ईलाही, डाॅ0 सुशील शर्मा, डाॅ0 एस0सी0 मिश्रा, डाॅ0 गोपाल यादव, डाॅ0 नरेश गोयल, नर्सिंग अधीक्षक वेदवीर सिंह, कुलदीप सिंह, अरुण गोस्वामी, अंकुर भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।