एनवायरमेंट क्लब की ओर से “कहां गई मेरे आंगन की गौरैया” अभियान के तहत ‘गौरैया बचाओ सप्ताह 2021’ का शुभारंभ क्लब ऑफिस सूर्या कॉलोनी, फाजलपुर, रोहटा रोड़, मेरठ में किया गया। शुभारंभ के मौके पर क्लब की टीम में महिलाओं को नि:शुल्क मिट्टी के सकोरे वितरित किए और उन्हें गौरैया संरक्षण के बारे में बताया। क्लब संस्थापक – सावन कन्नौजिया ने कहा चूंकि गर्मी दस्तक दे रही है इसलिए इस गर्मी कोई भी पक्षी प्यासा ना रह जाए इसलिए इस अभियान के तहत वृहद स्तर पर चिड़ियों के लिए मिट्टी के सकोरे और घर आदि निशुल्क वितरित किए जाएंगे। और बताया कि इस अभियान के तहत क्लब ने ऑनलाइन “सेल्फी विद स्पैरो” कॉन्टेस्ट रखा है जिसके तहत जिन लोगों ने अपने घरों में चिड़ियों के पानी पीने के लिए बर्तन या चिड़ियों के रहने के लिए कोई घर लगाया है वह उसके साथ एक सेल्फी लेकर #selfiewithsparrow हैशटैग के साथ उसे पोस्ट करें और 9457950841 पर अपनी सेल्फी क्लब को व्हाट्सएप करें। सभी सेल्फी को क्लब के सोशल मीडिया से पोस्ट किया जाएगा और साथ ही सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को विश्व गौरैया दिवस (20 मार्च 2021) को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सकोरे देते हुए टीम ने यह अपील करी कि इन सकोरों में सुबह और शाम पानी रखें और अपने घर में पुराने गत्ते के डिब्बे आदि से चिड़ियों के घर बनाकर उन्हें लगाएं।
इस अवसर पर आज क्लब संस्थापक – सावन कनौजिया, नावेद सैफी, वासु झार्सी, गौरव, रिनी, मधुबाला, नीता, आरिनी, अवनी मौजूद रहे।