मरीजो को मिलें बेहतर उपचार, भोजन व वातावरण-जिलाधिकारी
मेरठ -जिलाधिकारी के बालाजी ने आज बाईपास स्थित सुभारती छत्रपति शिवाजी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में बैठक की। उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छा भोजन, दवा व वातावरण उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि मरीजों के उपचार में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने वहां सीसीटीवी से की जा रही माॅनीटरिंग को भी देखा।
इस अवसर पर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।