मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की संयुक्त बैठक
मेरठ-सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय मेरठ में मुख्यमंत्री के कल दिनांक 13 दिसम्बर 2020 को होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा सभी अधिकारि ठीक प्रकार से निवर्हन करें। उन्होने कहा कि कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे उसके बाद केन्द्रीय पुस्तकालय का लोकार्पण व वृक्षारोपण करेंगे उसके बाद जनसभा स्थल पर कृषि प्रदर्षनी का उद्घाटन करेंगे व उसका निरीक्षण करेंगे तदोपरान्त जनसभा स्थल पर संबोधन करेंगे।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने सभी अधिकारियों को उन्होने दी गई डय्टी को विस्तार से समझाया व आवष्यक दिशा-निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे, जिसमें से 29 का शिलान्यास व 46 लोकार्पण करेंगे। वही एसएसपी अजय साहनी ने पुलिस अधिकारियों को उनकी डयूटी के बारे में विस्तार से बताया व आवष्यक दिशा- निर्देष दिए। अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी अन्य पुलिस व प्रषासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।