मेरठ- मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत कंकरखेड़ा (वार्ड 9) कासमपुर के वार्ड अध्यक्ष महेश लोधी के सहयोग से टीकाराम कॉलोनी में काजल सचदेवा भाजपा नेत्री के द्वारा कैंप लगाया गया। जिस के तहत नए मतदाताओं के 50 नई वोट फॉर्म भरे गए। तथा पुराने वोटरो की समस्याओं को सुना गया इस कैंप में मंजू, सीमा, का सहयोग रहा।
previous post