मेरठ सिवाया टोल प्लाजा से टोल बचाने के चक्कर में सिवाया भराला मार्ग से निकलना कार चालक को पड़ा भारी कार खड्डे में जा गिरी गनीमत रही चालक और उसमें बैठी सवारी को चोट नहीं आई सूचना पर पहुचे टोल प्लाजा के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान भराला ने गाड़ी को निकलवाया ओर सिवाया भराला मार्ग पर लगे जाम को खुलवाया ।