मेरठ- स्टार अल-फलाह इण्टर काॅलिज, मेरठ में मिशन शक्ति नारी सम्मान, नारी सुरक्षा एवं नारी स्वावलम्बन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा0 श्रीती सगर द्वारा प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु चलायी जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित छात्राओं को विस्तार से बताया। उपनिरीक्षक थाना किठौर रीतू काजल द्वारा छात्राओं को नैतिक मूल्य एवं अनुशासन तथा लिंग भेदभाव न रखने की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्राएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम में डा0 श्रीती सगर द्वारा प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु चलायी जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित छात्राओं को विस्तार से बताया, जिसमें छात्राओ के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। मनोहर सिंह द्वारा चाइल्ड हैल्पलाईन के सम्बन्ध में छात्राओं को बताया। सोमनाथ राय द्वारा हैल्पलाईन एवं छात्राओं के मन में होने वाले भय को दूर कर परिवार, हैल्पलाइन एवं गुरूजनों को बताने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी उत्तर दिया गया।
उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण मेरठ मौ0 तारिक द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं के अधिकारों के सम्बन्ध खुलकर बात रखने तथा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में छात्राओ को बताया गया। उपनिरीक्षक थाना किठौर रीतू काजल द्वारा छात्राओं को नैतिक मूल्य एवं अनुशासन तथा लिंग भेदभाव न रखने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन शुऐब त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग जनपद मेरठ के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम में उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण मौ0 तारिक, सह परीवीक्षा अधिकारी महिला डा0 श्रीती सगर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना किठौर सोमनाथ राय, उपनिरीक्षक थाना किठौर रीतू काजल, संस्थापक स्टार अल-फलाह इण्टर काॅलिज डा0 नुसरत अली, पार्षद नगर पंचायत किठौर असमा जावेद, अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष निदा सलमान, तरूण, सुल्तान अब्बास, आशीष कुमार राणा, संजीव कुमार एवं स्टार अल-फलाह इण्टर काॅलिज स्टाफ आदि उपस्थित रहें।
previous post