मेरठ दर्पण-संयुक्त गढ़ रोड व्यापार संघ ने रक्षाबंधन त्यौहार से पूर्व के शनिवार, 01 अगस्त एवं रविवार, 2 अगस्त को मिठाई की दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त किये जाने के संदर्भ में मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन।इस मौके पर संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति के अध्यक्ष नरेश बंसल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, प्रमोद चंद केला, विनय अरोड़ा, विवेक शर्मा, आशीष , मवाना रोड बक्सर व्यापार संघ के महामंत्री अंकुश चौधरी आदि मौजूद रहे।