मेरठ- कंकर खेडा मंदिर महादेव में चल रहे 26 वे दुर्गा पूजा महोत्सव में आज दूसरे नवरात्रि को कोविड- 19 के नियमो का अनुपालन करते हुए माता की चौकी की गई। जिसमें मुख्य यजमान राजीव माथुर,अतुल माथुर व उनका परिवार रहा। चौकी में पूजन मंदिर के पुजारी पंडित संजय त्रिपाठी ने कराया।
माता की चौकी सुरेश मल्होत्रा एन्ड पार्टी ने की। दस दिन चलने वाले इस दुर्गा पूजा महोत्सव में दस दिन माता की चौकी ओर ग्यारवे दिन माता के दरबार का विसर्जन किया जाएगा।
चौकी में कंकर खेडा व्यापार संघ के अध्यक्ष नीरज मित्तल, केके गुप्ता, शिवम त्रिपाठी, गौरव गोयल आदि भक्त उपस्थित रहे।