मेरठ- रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन शील कुंज रुड़की रोड मेरठ की आज हुई बैठक में आगामी दो वर्षों के लिए संस्था की नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
निर्वाचन अधिकारी अम्बरीष कौशिक ने बताया कि उक्त संस्था के सात पदों के लिए केवल सात ही सदस्यों के नामांकन प्राप्त हुए और निर्धारित तिथि तक किसी ने नाम वापस नहीं लिया और न ही कोई आपत्ती आई अतः नियमानुसार निम्न सदस्यों को निर्विरोध शील कुंज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों का नाम घोषित किया एवं पद व निष्ठा की शपथ दिलाई गई,
1 इं.राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष. आवास 148
2 सुभाष सिंह,उपाध्यक्ष, आवास 174
3 डॉ रामगोपाल भारतीय,सचिव, आ 128
4 आशा लता,उपसचिव, आ 58
5 उमा अग्रवाल,कोषाध्यक्ष, आ 120
6 निखिल त्यागी,सदस्य,आवास 57
7 दीप शिखा,सदस्य,आवास 141
हेमराज सिंह चौहान व धर्मपाल सिंह तथा सदस्यों ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।नए ।अध्यक्ष ने सभी को साथ लेकर सर्वसम्मति व सहयोग से कालोनी के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया व सभी का आभार जताया ।
previous post