मेरठ- पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, द्वारा जनपद मेरठ में सार्वजनिक स्थानों पर/ वाहनों मे /सडक के किनारे आदि स्थानों पर सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के विरूद्व समय 19.30 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया । जिस पर जनपद मेरठ पुलिस द्वारा कुल 227 व्यक्ति 34 पुलिस एक्ट में एवं 19 व्यक्ति 290 IPC में गिरफ्तार किये गये । कुल 246 व्यक्ति इस अभियान में गिरफ्तार किये गये तथा 28 वाहन सीज किये गये ।
previous post
next post