मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिलाधिकारी ने युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित करने के लिए संचालित एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कौशल विकास मिशन के अंतर्गत समाज के हर व्यक्ति को हुनरमंद बनाना सरकार का उद्देष्य-जिलाधिकारी

                                                                          मेरठ- व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कौशल सतरंग कार्यक्रम के तहत नुक्कड नाटक व मोबाइल वैन के माध्यम से जनपद के युवाओं को राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के पाठ्यक्रमों (कोर्सों) की जानकारी हेतु कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी के0 बालाजी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर कलेक्ट्रेट मेरठ से जनपद मेरठ में एल0ई0डी0 वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नुक्कड नाटक व मोबाइल वैन टीम द्वारा जनपद में प्रचार प्रसार किया गया।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन का उद्देष्य प्रदेश एवं समाज के हर वर्ग को हुनरमंद एवं युवाओं को कौशल प्रषिक्षण व रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने का है।  इसके अतिरिक्त विभिन्न  क्षेत्रो में अप्रमाणित कुशल कारीगरों को प्रमाणित करने के लिए आर0पी0एल0 योजना संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत कुशल कारीगरों को दो/दस दिवसीय प्रषिक्षण प्रदान कर उनको प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जा रहे है।
कौशल सतरंग कार्यक्रम में जिला समन्वयक नोडल प्रधानाचार्य पी0पी0 अत्री, कार्यदेषक संदीप सिंघल, मैनेजर कौशल विकास जोनी बुष, आयुष नंदा एम0जी0एन फेलो, मनोज कुमार प्रषिक्षण प्रदाता ओरियन सिक्योर, अमित मोहन प्रषिक्षण प्रदाता यू0पी0को, आकासदीप प्रषिक्षण प्रदाता टेक मेक उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त उक्त टीम को जिला मेरठ के विभिन्न ब्लाॅको में प्रचार-प्रसार के लिए प्रस्थान करवाया गया।

Related posts

2021-22 के तिथि पत्र- पर्व परिचय का विमोचन

आज हम मातृशक्ति को सम्मानित करते हुए खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे है- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति

जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News