स्टूडेंट अवार्ड समारोह, नारी शक्ति सम्मान व कोरोनायोद्धा सम्मान समारोह कल, तैयारी पूरी
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एनके तनेजा, नगरायुक्त आईएएस मनीष बंसल, भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंघल करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
मेरठ- देश की प्रसिद्ध राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक संस्था कांति देवी फाउंडेशन(केडीएफ) द्वारा हर साल आयोजित होने वाले स्टूडेंटस अवार्ड समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेरठ नगर निगम के नगर आयुक्त आईएएस मनीष बंसल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के मेरठ महानगर के अध्यक्ष मुकेश सिंघल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेरठ मंडल के संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ राजकुमार, जनता डिग्री कॉलेज मोदीनगर की प्रिंसिपल डॉ. रूबी रस्तोगी, मेरठ के प्रमुख समाजसेवी सुशील नागर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष संजीव अग्रवाल सभी अतिथियों का स्वागत करेंगे। केडीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष हिना रस्तोगी केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की कार्यक्रम संयोजिका प्रिंसिपल रुचि गर्ग ने बताया कि 28 फरवरी रविवार को आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम में करीब 100 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। 10 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया जाएगा और कोरोनायोद्धा के रूप में पांच पुलिसकर्मी, डॉक्टर सहित तमाम लोगों को सम्मानित किया जाएगा। केडीएफ की सचिव मोना शर्मा व कृतिका रस्तोगी ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो चुकी है और कल शहर का ऐतिहासिक भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।
100 बच्चे होंगे सम्मानित
केडीएफ के जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शहर के केएल इंटरनेशनल, दीवान पब्लिक स्कूल, सोफिया, सेंट थॉमस, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जोंस, दयावती मोदी स्कूल, द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, फ्लोराडेल्स स्कूल के 100 से अधिक बच्चे सम्मानित होंगे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 5 सेक्शन बनाये गए थे। सभी ग्रुप से प्रथम, द्वितीय व तृतीय अवार्ड के बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शील्ड और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।
नारी शक्ति सम्मान व कोरोना योद्धा सम्मान
शुभारंभ कुलपति प्रो. एनके तनेजा करेगे, मुख्य अतिथि आईएएस नगर आयुक्त मनीष बंसल, कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, डॉ. राजकुमार, डॉ. रूबी रस्तोगी, सुशील नागर 10 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित करेंगे। वहीं 10 कोरोना योद्धा के रुप में पुलिसकर्मियों, डॉक्टर को सम्मानित किया जाएगा। वहीं 5 महिला पत्रकार को कोरोना योद्धा के बड़े सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।