कंकरखेड़ा। थाना दिवस पर कंकरखेड़ा थाने का निरीक्षण करने के लिए आला अधिकारी पहुंचे। मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार रंजन, जिलाधिकारी के बालाजी, एसएसपी अजय साहनी व एसपी सिटी अखिलेश नारायण कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और यहां पर थाना रजिस्टर को चेक किया। इसके बाद भूमि विवाद से संबंधित रजिस्टर को चेक किया और इंस्पेक्टर से क्षेत्र में भूमि विवाद से संबंधित घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने थाने में खड़ी बड़ी संख्या में बाइकों के बारे में भी पूछ लिया।दरअसल सीज किए हुए वाहनों से कंकरखेड़ा थाना भर गया है। करीब 20 मिनट सभी अधिकारी यहां पर रहे और किसी अन्य मुद्दे पर कार्यालय में बैठकर बातचीत की और चले गए।