मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

पत्रकार की हत्या करने वालो पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए:अजय चौधरी

 

सहारनपुर के पत्रकार सुधीर सैनी की निर्मम हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

उपजा द्वारा पत्रकार के परिवार के पोषण के लिए 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की गई।

 

मेरठ। सहारनपुर में शाह टाइम्स समाचार पत्र के पत्रकार की हुई निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मेरठ इकाई के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में (उपजा) इकाई के सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं मृतक परिवार के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी मांग की गई। साथ ही पत्रकार के हत्यारों पर रासुका लगाकर देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की भी मांग की।

सहारनपुर के पत्रकार की हत्या से पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों व उनके परिजनों की हत्या हो रही है। तथा अन्य तरह से भी पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है अब आलम यह है कि पत्रकारिता करते हुए पत्रकार डर कर जीने को मजबूर है। 27 जनवरी को सहारनपुर के चिकलाना इलाके से दैनिक शाह टाइम्स अखबार के पत्रकार सुधीर सैनी की मात्रक कार की साइड लगने को लेकर बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पत्रकारों का विरोध देखते हुए सहारनपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते तीनों आरोपियों को पुलिस से राहत मिलने की आशंका जताई गई है इसीलिए यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार के परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं जिसके लिए उपजा द्वारा सहारनपुर में मारे गए पत्रकार सुधीर सैनी के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा व पत्रकार के परिवार के पोषण और चिकित्सा देखभाल देने की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई। इसी के साथ प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा चिंतित है और प्रदेश में सभी पत्रकारों को जीवन बीमा मेडिकल क्लेम और आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई साथ कहा गया कि उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके और वह बेबाक अपनी पत्रकारिता करते रहे। ज्ञापन देने में जिला महामंत्री ललित ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष लियाक़त मंसूरी,संजय वर्मा, मनोज कुमार, वसीम खान अंकुश राठी,आसिफ खान, राशिद अब्बासी, वसीम अहमद अखिल गौतम आदि

Related posts

भाजपा ने मेडिकल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिये शुरू की भोजन सेवा

मेरठ कोरोना अपडेट

शोभित विश्वविद्यालय द्वारा प्रदर्शन प्रबंधन और योग्यता मानचित्रण पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News