मेरठ-मवाना नगर के हस्तिनापुर रोड़ स्थित पक्का तालाब मोड़ पर तेज रफ्तार स्कूटी चालक स्कूटी सहित ट्रक के पीछे वाले टायर की चपेट में आकर सड़क पर गिरा व गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने गम्भीर हालत में घायल चालक को सड़क से उठाते हुए घायल के परिजनों से सम्पर्क साधा तो परिजनों ने साथ नहीं देने व नहीं आने की बात कहकर फोन काट दिया। जिसके बाद मानवता दिखाते हुए राहगीरों ने घायल को नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां एम्बुलेंस से भिजवा दिया जहां चिकित्सक ने हायर सैंटर रैफर करने के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच सड़क में खड़े ट्रक व स्कूटी को थाने भिजवाया तथा ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में के लिया है। घायल की स्कूटी तेजपाल गंगवार पुत्र रघुवीर निवासी झंडापुर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। वहीं हिरासत में लिया गया ट्रक मोहम्मद रेहान निवासी गांव फैजुल्ला नगर थाना मोदीपुर जनपद रामपुर का है स्कूटी सवार घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
previous post