मेरठ दर्पण
Breaking News
राजनीति

कृषि ऋण व बिजली बिल माफ करे सरकार:राजू तोमर

बागपत बिनौली-सिरसली गांव में शनिवार को रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें बकाया गन्ना भुगतान देरी से होने के कारण रोष प्रकट किया गया। बैठक में किसानों के कृषि ऋण व बिजली बिल माफ करने की भी मांग की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए रालोद जिला महासचिव राजू तोमर सिरसली ने कहा की कोरोना के कारण किसान आर्थिक रूप से टूट गया है। किसानों को डीजल महंगा मिल रहा है। निजी चीनी मिलों द्वारा बकाया गन्ना भुगतान बहुत धीमा करने से किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसान अपना क्रेडिट कार्ड भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। नलकूपों का विद्युत बिल भी जमा करने में असमर्थ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान हित में सरकार को सभी प्रकार के कृषि ऋण और विद्युत बिल माफ कर देना चाहिए। जिससे किसान आर्थिक संकट के कुचक्र में फंसने से बच जाए। डीजल की बढ़ती कीमतों से किसानों को भारी हानि हो रही है बढ़ती डीजल की कीमतों से किसानों को कृषि कार्य करने में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन में बाजार बंद रहने के कारण छोटे दुकानदारों के दुकानों के बिजली के बिल भी सरकार को माफ करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे एससी एसटी के छात्र छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेजकर छात्रवृति देने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता जसवंत सिंह व संचालन कंवल सिंह ने किया। बैठक में महकसिंह, करण सिंह, तुंगल सिंह, चंद्रवीर, जयवीर, सतीश, आशीष तोमर, हरबीर, महेंद्र, शिवकुमार, बाबूराम, राजेन्द्र, कृष्ण, जगपाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

“भारी मन से बनाया गया शिंदे को मुख्यमंत्री ” महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख

Ankit Gupta

दौराला मे समाप्त हुआ दो दिवसीय भाजपा का प्रशिक्षण शिविर

ओबीसी आरक्षण पर बोले शिवपाल, आयोग दो ढाई साल पहले बनना चाहिए था आयोग

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News