मेरठ दर्पण
Breaking News
राष्ट्रीय

शहीद आकाश चौधरी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद, विधायक और महानगर अध्यक्ष

आसाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी के आवास सिल्वर सिटी में मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, सिवालखास विधायक जितेंद्र सतवाई, महानगर महामंत्री अरविंद मारवाड़ी, महानगर मंत्री अंकुर कुशवाहा, महानगर कार्यकारिणी सदस्य संदीप पाराशर, मंडल अध्यक्ष अशोक सबलोक, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, दुष्यंत रोहटा, पार्षद सतनाम सिंह नामी, पूर्व पार्षद सहेंसरपाल, पूर्व पार्षद नरेश मलिक, अनिल चौधरी दबुथवा, अर्जुन ढींडला, समरेंद्र चौधरी, पी के सक्सेना, कुलदीप, ओमवीर सिंह, नितिन शर्मा, विवेक त्यागी, आदि भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की । सांसद राजेंद्र अग्रवाल महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने शहीद लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी की प्रतिमा पर घी का दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए और शहीद आकाश चौधरी को नम आंखों से नमन किया सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आकाश चौधरी के पिता, मां और बहनों से बैठ कर बात की और पूरे परिवार को ढांढस बढ़ाते हुए सांत्वना दी। और कहा कि हम समझ सकते है ये दुःख बहुत बड़ा है ईश्वर आप सबको ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। जब शहीद आकाश चौधरी के पिता ने रोकर अपने बेटे आकाश चौधरी की कुछ पुरानी यादें सांसद राजेंद्र अग्रवाल से साझा की तो वहां उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई । सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे शहीद लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी की मां ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल से आकाश चौधरी की याद में एक प्रतिमा लगवाने की भी मांग रखी।

Related posts

Corona Live Updates: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41 लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,633 केस

Mrtdarpan@gmail.com

सड़क पर दिए बयान ने जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक अलग पहचान दी

Ankit Gupta

जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिली सुरक्षा एक बार फिर घटा दी गई

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News