मेरठ दर्पण
Breaking News
राजनीतिराष्ट्रीय

खरगोन में हिंसा के बाद प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर ओवैसी ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के बाद प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी खफा नजर आ रहे हैं. ओवैसी ने प्रदेश की शिवराज गवर्नमेंट पर निशाना साधते हुए कहा कि क़ानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है. दरअसल, शिवराज गवर्नमेंट ने सोमवार को खरगोन हिंसा के आरोपियों के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया था.

ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मंसूबा-बंद तरीक़े से क़ानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है. शिवराज सिंह चौहान भले ही आपकी विचारधारा मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले को सही ठहराती हो लेकिन ये न भूलें कि आप संवैधानिक पद पर बैठे हैं, जनता की जान व माल की सुरक्षा आपकी ज़िम्मेदारी है.
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में शरसार होकर और क़ानून को बलाए-ताक़ रख कर जो आप गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हो, याद रखो! आज गवर्नमेंट आपकी है, कल नहीं होगी.
उल्लेखनीय है कि खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव, कुछ वाहनों और घरों में आगजनी की घटनाओं के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. इसके साथ ही शिवराज गवर्नमेंट ने कठोर कार्रवाई के भी निर्राष्ट्र दिए थे. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि दंगाईयों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. मध्य प्रदेश की धरती में दंगाईयों का कोई जगह नहीं है.

Related posts

बिहार: राजनीति में बढ़ी गरमी, उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर एक और हमला

cradmin

विधानसभा के नए कार्यालय का सोमेन्द्र तोमर ने किया शुभारंभ

बारिश में कांग्रेस ने किया राजभवन का घेराव दी गिरफ्तारिया

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News