मेरठ- आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल समाचार पत्रों मे छपी खबर के आधार पर फाजलपुर के खटीकपुरा मे आर्थिक बदहाली से मजबूर होकर मजदूरी करने वाली नेशनल तीरंदाज खिलाड़ी मनीषा गागट के निवास पर पहुँचे ।
जानकारी से पता चला कि राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी मनीषा गागर सरकारी सहायता के अभाव मे अब मजदूरी करने को मजबूर है इस पर आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय स्तर तीरंदाज बेटी की आवाज को सरकार के कानो तक पहुँचाने के लिए सोमवार को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भेजकर बिटिया को राज्य सरकार से तत्काल सहायता की मांग की करेगा।
प्रतिनिधि मंडल मे सुशील कुमार पटेल, ओ पी संत ,अभिषेक द्विवेदी, देशवीर सिंह, गोहर सिद्धिकी, अजय, तरीकत पंवार, संजीव श्रीवास्तव, दीपक राणा,आस मोहमद आदि शामिल रहे।
previous post