मेरठ-, छावनी एकता मंच के अध्यक्ष ज्ञान चंद ठेकेदार के निवास स्थान पर मेरठ के युवाओं में गोरखपुर जाकर आई0 बी 0 बी 0 एफ मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियन शिप होटल रॉयल रेजिडेंस गोरखपुर में 65 से 70 कि वर्ग में राहुल राज ने गोल्ड मेडल हासिल किया, 55 किलो वर्ग में अतुल शर्मा व रिज़वान चौहान ने 6 स्थान हासिल किया । इसके अलावा अभिषेक सोनकर ने 55 किलो में 10 स्थान हासिल करके मेरठ का नाम रोशन किया जिनके गुरु सचिन यादव (मिस्टर यू पी 8x मिस्टर इंडिया) दुआरा इन युवाओं का हौसला बढ़ाया जिसके चलते मेरठ के युवाओं ने गोरखपुर जाकर गोल्ड व अन्ये वर्गो में मुकाम हसिल किया जिसने सुरेन्द्र गेरा, मनोज जैन उपस्थित थे। इस मौके पर सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने कोच सचिन यादव को पर्तिक चीन दे कर सम्मानित किया । इस मौके पर मौजूद रहे। श्री हेम चन्द्र कुशवाहा, ज्ञान चंद ठेकेदार,राजू रोंदिया, राजिंद्र यादव,पदम भूषण, ओमचंड, सुनीता नागपाल, कमल कुशवाहा , आदि मौजूद रहे।