मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ के राहुल राज ने बॉडी बिल्डिंग गोरखपुर जाकर किया गोल्ड पर कब्जा।

मेरठ-, छावनी एकता मंच के अध्यक्ष ज्ञान चंद ठेकेदार के निवास स्थान पर मेरठ के युवाओं में गोरखपुर जाकर आई0 बी 0 बी 0 एफ मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियन शिप होटल रॉयल रेजिडेंस गोरखपुर में 65 से 70 कि वर्ग में राहुल राज ने गोल्ड मेडल हासिल किया, 55 किलो वर्ग में अतुल शर्मा व रिज़वान चौहान ने 6 स्थान हासिल किया । इसके अलावा अभिषेक सोनकर ने 55 किलो में 10 स्थान हासिल करके मेरठ का नाम रोशन किया जिनके गुरु सचिन यादव (मिस्टर यू पी 8x मिस्टर इंडिया) दुआरा इन युवाओं का हौसला बढ़ाया जिसके चलते मेरठ के युवाओं ने गोरखपुर जाकर गोल्ड व अन्ये वर्गो में मुकाम हसिल किया जिसने सुरेन्द्र गेरा, मनोज जैन उपस्थित थे। इस मौके पर सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने कोच सचिन यादव को पर्तिक चीन दे कर सम्मानित किया । इस मौके पर मौजूद रहे। श्री हेम चन्द्र कुशवाहा, ज्ञान चंद ठेकेदार,राजू रोंदिया, राजिंद्र यादव,पदम भूषण, ओमचंड, सुनीता नागपाल, कमल कुशवाहा , आदि मौजूद रहे।

 

Related posts

पुलिस लाईन में रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड

Mrtdarpan@gmail.com

दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले नेक व्यक्ति को सम्मानित व प्रोत्साहित करें- सांसद

याकूब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भेजा गया सोनभद्र जेल

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News