मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कृषि विधेयक पर परिचर्चा को लेकर कार्यक्रम

मेरठ-कृषि विधेयक 2020 पर परिचर्चा आयोजित कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ,कुलपति चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ प्रो नरेन्द्र कुमार तनेजा ,पश्चिम उत्तरप्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ डॉ बीरबल सिंह ,संचालनकर्ता अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मनिन्दर पाल सिंह ने किया एवं अध्यक्षता अनुज राठी जिला अध्यक्ष मेरठ। कार्यक्रम में मौजूद बैंक संचालक प्रदीप त्यागी, मदन पाल सिंह , लाखन सिंह, राजेंद्र प्रेमी, अनिल मलिक, रविंद्र सिंह,नरेश तोमर, परमिंदर मुखिया, शरद मुद्गल,अंकुर कलंजरी, सभी जिला सहकारी समिति के सभापति एव सभी समिति के सचिव एवमं जिला सहकारी संघ के चेयरमैन संदीप प्रधान,केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन संजीव बंसल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश ठाकुर, ब्रजवीर सिंह ,सुधा वाल्मीकि वाल्मीकि ,मंडल अध्यक्ष दौराला रवि बटजेवरा, मंडल अध्यक्ष कंकरखेड़ा अशोक सबलोक एवमं प्रबुद्ध किसान उपस्थित रहे। सभी ने किसान बिल का समर्थन किया एवमं किसान हित में बताया।

Related posts

मंकी पाक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

Ankit Gupta

मेरठ का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया

Mrtdarpan@gmail.com

एनवायरमेंट क्लब ने लोगों को किया जल संरक्षण के प्रति जागरूक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News