मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

भारतीय योग संस्थान का 54वा योग दिवस

मेरठ- खिर्वा रोड़, कंकर खेड़ा, स्थित लायन कृषि पोली फार्म हाउस, में भारतीय योग संस्थान के विभिन्न केन्द्रो से पधारे योग साधको द्वारा 54वाँ योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के पदाधिकारियो  द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा संजुला राघव, नीलम वर्मा, डिम्पल और पदमा पोखरियाल द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया ।
मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़ ने “सबको योग सिखाएंगे, हम बदलेंगे जमाना” गीत प्रस्तुत किया और यही संकल्प सभी ने लिया ।
संस्थान के प्रांतीय मंत्री  रविंद्र सिंह चौहान ने संस्थान एवम इसके संस्थापक श्रद्धेय स्व श्री प्रकाश लाल के  जीवन पर प्रकाश डाला और कैसे पूरे भारतवर्ष व विदेशों में निशुल्क योग केंद्र खुलवाएं इसका पूरा विवरण दिया । आज पूरे भारतवर्ष एवम विदेशों में लगभग 4000 निशुल्क योग केंद्र चल रहे हैं।
संस्थान के पदाधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षकों सुनील राघव, जितेंद्र कुमार, के पी मालिक, मानसिंह पाल, मनोज वर्मा, महेश अग्रवाल, जयभगवान मित्तल, विपिन चौहान, पदमा, महेंद्र सिंह त्यागी ने विभिन्न आसन, प्राणायाम तथा योग साधना का अभ्यास कराया ।
इसी अवसर पर संस्थान के प्रांतीय मंत्री रविन्द्र सिंह चौहनं की अध्यक्षता में विभिन्न पदाधिकारियों का चयन भी किया गया जिनमें सर्वसम्मति से सुनील राघव जिला प्रधान, जितेंद्र कुमार को जिला मंत्री,   मनोज वर्मा को जिला संगठन मंत्री तथा क्षेत्र -1 में क्षेत्रीय प्रधान विपिन चौहन, मंत्री ब्रजपाल सिंह, क्षेत्र -2 में प्रधान मानसिंह पाल, मंत्री के पी मलिक तथा क्षेत्र – 3 सदर क्षेत्र से से महेश अग्रवाल को क्षेत्रीय प्रधान और श्याम कुमार वर्मा को क्षेत्रीय मन्त्री का दायित्व दिया गया

Related posts

विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं विकास के लिए मनोशाला का उद्घाटन

Ankit Gupta

शिक्षित बनो, संगठित रहो और अपने विकास के लिए प्रयास करो – डॉ मनीष कुमार

Ankit Gupta

शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, बनेगा एक्षन प्लाॅन, आमजन का लिया जायेगा सहयोग-जिलाधिकारी

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News