रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं विकास के लिए कृतिका अग्रवाल ,मनोशाला की को फाउंडर ने स्कूल में मनोशाला का उद्घाटन किया गया | सर्वप्रथम कृतिका अग्रवाल , स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ शिवानी सिंह , मार्केटिंग हेड सुमित काकरान , स्पोर्ट्सऑफिसर लक्ष्मीकांत शर्मा एवं सारिका गर्ग ने फीता काटकर मनोशाला का उद्घाटन किया | इसके उपरांत कृतिका अग्रवाल ने आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के टिप्स दिए| उन्होंने सभी को बताया कि अपने विचारों को जर्नलिंग के माध्यम से पेपर पर लिखना एक बहुत अच्छी टेक्निक का कार्य कर सकता है | खुद पर विश्वास रखना एवं निरंतर मेहनत करना ही सफलता की कुंजी है | आज के आधुनिक युग में विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है| विद्यार्थियों को ज्यादा स्ट्रेस होने पर काउंसलर की मदद लेनी चाहिए| उन्होंने साथ ही यह बताया कि स्कूल में मनोशाला की मदद से सभी बच्चे अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएंगे साथ ही जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का बेहतर तरीकों से सामना कर पाएंगे | स्कूल प्रधानाचार्य डॉ शिवानी सिंह ने बच्चों को अवगत कराया कि जिंदगी में बेहतर मुकाम पाने के लिए शरीर के साथ-साथ मन का स्वस्थ होना भी बहुत महत्वपूर्ण है| इस कार्यक्रम में स्कूल एकेडमिक कोऑर्डिनेटर शिवानी चौधरी, एडमिन हेड साजन का घर कोऑर्डिनेटर राधिका एवं निशांत शर्मा, मुकुल आर्य, कुलदीप आदि उपस्थित रहे|