शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के छात्रों ने मेरठ स्थित एम.एस.एम.ई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (पीपीडीसी) सुक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार का औद्योगिक भ्रमण किया।
इस तरह के सेंटर पूरे भारत में केवल 18 सेंटर है।
छात्रों ने भ्रमण के दौरान टूल रूम, अत्याधुनिक परीक्षण केंद्र के बारे में जाना। छात्रों ने विशेष रूप से खेल के सामान के निर्माण, प्रबंधन तकनीकों, सीएडी/सीएएम और सीएनसी प्रौद्योगिकी, चमड़ा और वस्त्र निर्माण तकनीक, कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर, उपकरण और डाई बनाने और विभिन्न सामग्रियों और उत्पादों के परीक्षण के प्रशिक्षण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई। छात्रों ने सेंटर में उपलब्ध बहुत महत्वपूर्ण मशीनों को बड़ी बारीकी से जाना जिनके द्वारा बहुत महीन तरीके से वस्त्रों, खेल के सामान एवं आर्मी द्वारा उपयोग किए जाने वाले जूतों की गुणवत्ता को परखने वाली मशीनों को देखा एवं समझा। इस अवसर पर सेंटर के निदेशक श्री सुनील गुप्ता जी द्वारा सभी छात्रों को सेंटर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में बताया गया और बताया कि वह किस प्रकार स्वरोजगार के लिए छात्रों को तैयार कर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर रहे हैं। जिसके माध्यम से छात्र भविष्य में चलकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के प्रोफेसर डॉ अनुज गोयल डॉ अभिषेक डबास डॉ नवनीष त्यागी एवं कंप्यूटर साइंस विभाग की प्रोफेसर डॉ निधि त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रही।
previous post