- मेरठ टीपीनगर थाना क्षेत्र में भोला रोड पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमे दो बदमाशों के गोली लगी है। ये दोनों बदमाश कल सर्राफ के यहाँ लूट का प्रयास करने वाले बताते जाते है। बदमाशों के नाम अमित उर्फ छंगा ओर मनीष उर्फ बंटी है। दोनों बदमाश परीक्षितगढ़ ओर दौराला के रहने वाले हैं। मनीष पर 34 और अमित पर 8 मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश के साथ मौके पर पुलिस बल व दिनेश सिंह एसओ टीपीनगर।