धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस की आतंक का पर्याय बने कुख्यात डकैत केशव गुर्जर से चंबल के बीहड़ में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 1.15 लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कई घंटे तक मुठभेड़ चली।
केशव गुर्जर की राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस को भी तलाश थी। राजस्थान पुलिस को धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र के सोने का गुर्जा इलाके में डकैत केशव गुर्जर और उसकी गैंग के छिपे होने की सूचना पुलिस को थी। इस पर एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में देर रात से पुलिस कॉम्बिंग कर रही थी।
इलाके की घेराबंदी कर डकैत को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। लेकिन डकैत केशव और उसकी गैंग ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दोनों ओर से फायरिंग में डकैत केशव गुर्जर के पैर में गोली लग गई। उसके बाद उसके साथी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
घायल केशव गुर्जर को पुलिस ने पकड़ लिया और धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस केशव गुर्जर के साथियों की जंगल में सर्च अभियान चलाकर तलाश कर रही है।