मेरठ -बेकाबू हालातों में कोरोना के सोमवार को आए एक दिन में सबसे ज्यादा केस, 24 घंटे में 368 केस से स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश, कोरोना से मौत का सिलसिला भी नही थमा, सोमवार को हुई 5 मौत, 194 हुआ मौत का आंकड़ा, पुलिसकर्मियों, अधिकारियों, डॉक्टरों और अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स, हाउस वाइफ, छात्र, समेत आर्मी के लोग भी आए संक्रमित, ज़िले में अब आकड़ा 7592 हुआ, एक्टिव केस का आंकड़ा 2000 के पास पहुचा, 563 लोग होम आइसोलेशन में।
previous post