मेरठ। दिनों दिन महंगाई से वैसे ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है। अब घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में इजाफा कर एक और झटका आम आदमी को लगा है।केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई का एक और तोहफा बजट के ठीक बाद दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज गैस सिलेंडर के दामों में बढोत्तरी कर दी है। आज से घरेलू रसोई गैस के लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
वहीं, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 6 रुपये तक घटाए गए हैं। कीमत में बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई है।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सूत्रों के मुताबिक, आज यानी गुरूवार से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कीमत में बढ़ोतरी के बाद मेरठ में कुकिंग गैस की प्रति सिलेंडर कीमत 719 रुपये, कोलकाता में 745.50 रुपये, मुंबई में 719 रुपये और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। सिलेंडरों में मूल्य वृद्धि से एक बार फिर से आम लोगों के निशाने पर सरकार आ गई है। लोगों का कहना है कि पहले से ही महंगाई की मार से लोग कराह रहे थे। आज फिर से रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर सरकार ने मध्यमवर्गीय लोगों की कमर तोड़ दी है।