मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

1 जुलाई से 07 जुलाई तक वन विभाग द्वारा किया जा रहा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

वन महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जनपद में विभिन्न स्थानो पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

प्रभागीय निदेशक,सामाजिक वानिकी प्रभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में गत वर्षों की भांति वर्ष 2023 में दिनांक 1 जुलाई से 07 जुलाई 2023 तक वन महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर आज श्रीमति सेल्वा कुमारी जे0 आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ, श्री गंगा प्रसाद वन संरक्षक, श्री राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग एवं श्री धर्मवीर सिहं, सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी व श्री अश्विनी त्यागी मा0 सदस्य विधान परिषद द्वारा छठी वाहिनी पीएसी के परिसर में लगभग 50 पौधों का रोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा अपील की गयी कि मेरठ मण्डल में अधिक से अधिक सहभागिता प्राप्त कर पौधारोपण का कार्य किया जाये।

वहीं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा तहसील दिवस के उपरान्त तहसील सदर के परिसर में पौधारोपण कर वन महोत्सव का सांकेतिक शुभारम्भ किया गया। तहसील सरधना में उप जिलाधिकारी सरधना जागृति अवस्थी एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा 50 पौधों का रोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश वन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक, मेरठ द्वारा संजय वन रिठानी में पौधारोपण कर वन महोत्सव का आयोजन किया गया।

प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मेरठ में दिनांक 1 जुलाई से 7 जुलाई 2023 के मध्य आयोजित किये जाने वाले वन महोत्सव कार्यक्रमों मा0 सांसदो, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली छात्रों, मीडिया बन्धुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बढ-चढकर भाग लेकर अपना अमूल्य योगगदान देते हुए इस कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन का रूप प्रदान किया जा रहा है ।

उन्होने मेरठ की आवाम से आह्वान किया कि जनपद मेरठ में माह जुलाई 2023 वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौध रोपित कर जैव विविधता में वृद्धि, वनावरण व वृक्षावरण विस्तार, नदियों की पुर्नस्थापना, पशु पक्षियों को भोजन उपलब्ध कराने, कुपोषण की समस्या दूर करने एवं कृषि विविधीकरण कर कृषकों की आय में वृद्धि कर पर्यावरण को समृद्ध एवं जनपद मेरठ को विकास के पथ पर अग्रसर करने में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी व सहयोगी बनें ।

Related posts

बैंडबाजों के साथ निकली मेरठ में पौधों की बारात

Ankit Gupta

यूबीआई” यूनाइटेड बाय इंक द्वारा “सृजन संगम” कार्यक्रम का आयोजन

cradmin

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने घोषित की सलाहकार समिति

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News