मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सट्टा क्वीन छोटी समेत पुलिस ने 35 लोगों को किया गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माफियाओं की खैर नहीं है. मेरठ में एसओजी की टीम ने सट्टे के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है. सट्टा क्वीन छोटी समेत पुलिस ने 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट का है. पिछले करीब एक दशक से एक महिला द्वारा सट्टा ऑपरेट किया जा रहा है. छोटी नाम की यह महिला पहले भी सट्टे के मामले में जेल जा चुकी है. लेकिन बावजूद इसके मोटे मुनाफे के चक्कर में वह अलग-अलग ठिकानों पर सट्टा ऑपरेट कर रही है. देर रात एएसपी अभिषेक पटेल ने सट्टा क्वीन के ठिकाने पर रेड की है. रेड लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान करीब 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से 48,000 रुपये की रकम और सट्टा के सभी उपकरण भी बरामद किए गए. इस मामले के सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. माना जा रहा है कि अब तक मेरठ में इतनी बड़ी संख्या में सट्टा खेलने और चलाने वाले लोगो की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि 35 लोगों को एक साथ गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों में से कुछ भागने मे कामयाब हुए है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

Related posts

रूद्रा ग्रुफ ऑफ इंस्टीटयूशन्स के विद्यार्थियों के लिए जीएसटी पर वेबीनार का आयोजन

बडी खबरः बाजार में आया एंटी कोरोना लॉकेट, धडाधड खरीद रहे लोग, मगर…

मेरठ के एसओसी, सीओ चकबंदी व लेखपाल सस्पेंड, जमीनों की हेराफेरी मामले में की कार्यवाही

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News