परतापुर के बाद अब गढ़ रोड पर नंदन सिनेमा के पास सर्राफा व्यापारी हेमेंद्र राणा की राणा ज्वेलर्स में सुरंग कर चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें सराफ की दुकान को खंगालने की कोशिश की है परन्तु चोर सफल नही हो सके। गुरूवार सुबह सर्राफ को जैसे ही मामले का पता चला तभी उसने व्यापार संघ पदाधिकारियों को मामले की सूचना दी जिस पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, ललित गुप्ता अमूल, सुधांशु महाराज, अंकुर गोयल, राजीव गुप्ता काले, बाबू लाल गुप्ता, अशोक रस्तौगी, राजीव गोयल, अनुज वशिष्ठ, प्रदीप कौशिक, रजनीश कौशल, पवन गर्ग आदि तुरंत मौके पर पहुंचे तथा उन्होने घटना पर नाराजगी जताई। व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने तुरंत सीओ सिविल लाइन, एसपी सिटी व एसएसपी को घटना से अवगत कराया। वहीं लगातार बढती अपराधिक वारदातों के चलते गुप्ता ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होने मौके पर पहुंचे सीओ से तत्काल चैकी इंचार्ज को निलंबित करने व घटना के 48 घंटे में खुलासे की बात को कहा। जिस पर एसपी ने चैकी इंचार्ज को लाईन हाजिर करने का आश्वासन दिया।