मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ गढ़ रोड पर सर्राफ की दुकान में सुरंग कर चोरी का प्रयास

परतापुर के बाद अब गढ़ रोड पर नंदन सिनेमा के पास सर्राफा व्यापारी हेमेंद्र राणा की राणा ज्वेलर्स में सुरंग कर चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें सराफ की दुकान को खंगालने की कोशिश की है परन्तु चोर सफल नही हो सके। गुरूवार सुबह सर्राफ को जैसे ही मामले का पता चला तभी उसने व्यापार संघ पदाधिकारियों को मामले की सूचना दी जिस पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, ललित गुप्ता अमूल, सुधांशु महाराज, अंकुर गोयल, राजीव गुप्ता काले, बाबू लाल गुप्ता, अशोक रस्तौगी, राजीव गोयल, अनुज वशिष्ठ, प्रदीप कौशिक, रजनीश कौशल, पवन गर्ग आदि तुरंत मौके पर पहुंचे तथा उन्होने घटना पर नाराजगी जताई। व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने तुरंत सीओ सिविल लाइन, एसपी सिटी व एसएसपी को घटना से अवगत कराया। वहीं लगातार बढती अपराधिक वारदातों के चलते गुप्ता ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होने मौके पर पहुंचे सीओ से तत्काल चैकी इंचार्ज को निलंबित करने व घटना के 48 घंटे में खुलासे की बात को कहा। जिस पर एसपी ने चैकी इंचार्ज को लाईन हाजिर करने का आश्वासन दिया।

Related posts

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा किया जा रहा है भोजन वितरण

शहीद अजय कुमार की पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर किये गये पुष्प अर्पित

Ankit Gupta

उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ पर स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News