विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत लक्षित ग्रामो को ओडीएफ प्लस बनाये जाने हेतु विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होने नाली चैम्बर, सॉकपिट, वर्मी कम्पोस्ट चैम्बर बनाने में तेजी लाये जाने एवं निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से समझौता न करने की सख्त हिदायत दी। जनपद में 02 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित किये जाने तथा 02 सामुदायिक बॉयो गैस प्लांटो के निर्माण कार्यो की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। उन्होने सभी बीडीओ को गांव में हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शोभ नाथ चौरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
previous post