मेरठ-जय भारत मंच की प्रदेश महामंत्री शिप्रा रस्तौगी के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष काजल सचदेवा एवं पदाधिकारियों ने आज संक्रांति के पर्व उपलक्ष्य पर सुशीला देवी बनस्थली परिसर में सेठ हकीम रामप्रसाद आदर्श स्कूल , गगोल रोड ,परतापुर के स्कूल में छोटे बच्चों को उनकी जरूरत का एवं खाने – पीने का सामान वितरित किया ।
सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया तथा इच्छानुसार सभी बहनों के द्वारा सामग्री वितरित की गई ।
स्कूल प्रिन्सिपल शोभा शर्मा, शिखा , अनीता प्रजापति, मीरा मिश्रा, शशि बाला, सरोज वर्मा, राधिका आत्रे, मोनिका जैन, रेनू बंसल, नेहा गुप्ता, अंशु बंसल, सीमा गुप्ता आदि उपस्थित रही।