मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आगामी त्योहार के दृष्टिगत अवैध शराब पर रखी जाये निगरानी-आई0जी0

आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी प्रवीण कुमार द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो या शराब माफिया, समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जिला बदर, कारतूस सत्यापन, आर्म्स केन्सीलेशन, भूमि विवाद का चयन कर प्राथमिकता पर लेकर कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहे।

आईजी ने कहा कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत अवैध शराब पर निगरानी रखी जाये तथा ऐसे होटल जो अवैध रूप से संचालित हो रहे है, उन पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होने कहा कि सरकारी जमीन पर काबिज लोगो का चिन्हांकन करें तथा उनसे विक्रेता की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रवीणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित अन्य जनपदो के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

भाजपा के तीन बार क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे डा. राजकुमार त्यागी ने थामा रालोद का दामन

कोरोना के 12 संक्रमित निकलने से हड़कंप

महानगर में दिखा दिवाली जैसा माहौल,श्री राम मंदिर के भूमि पूजन पर लोगों में दिखा भारी उत्साह।

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News