राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2023 को एल्बेंडाजोल 400 एमजी की दवाई 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को खिलाई जाएगी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसके अंतर्गत समस्त सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, मदरसा के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर समस्त सामग्री जैसे बैनर, स्कूल व आंगनवाड़ी रिपोर्टिंग प्रपत्र, अल्बेंडाजोल दवाई के साथ पहुंचा दिए गए हैं जिसके अंतर्गत जिले में 4110 विद्यालयों, 375 मदरसा, 2076 आंगनवाड़ी ,केंद्रों के अध्यापक एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पूर्व में प्रशिक्षण दिया गया है सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन मेरठ में सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करते हुए सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की दवाई अवश्य खिलाएं यह दवाई सभी सरकारी विद्यालयों ,सहायता प्राप्त विद्यालयों ,निजी विद्यालयों, मदरसा ,बाल सुधार गृह ,आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खिलाई जानी है और आगे खुराक की जानकारी देते हुए सीएमओ मेरठ में बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली पीसकर तथा 3 से 19 वर्ष के बच्चों को गोली चबाकर खिलानी है किसी भी स्थिति में घर के लिए एल्बेंडाजोल की दवाई नहीं देंगे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीएमओ मेरठ ने बताया की दस फरवरी 2023 को नगर के बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल जागृति विहार में मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा इसके साथ ही समस्त ब्लॉक में ब्लॉक स्तर पर भी समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है गर्मी के संक्रमण से होने वाली हनी की जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि संक्रमण से बच्चों की सेहत पर कई तरह के दुष्प्रभाव होते हैं जिनमें खून की कमी कुपोषण थकावट कमजोरी भूख ना लगना स्वभाव में चिड़चिड़ापन होना आदि मुख्य हैं अल्बेंडाजोल की एक गोली कृमि संक्रमण से होने वाले समस्त बीमारियों में राहत प्रदान करती है तथा बच्चों में होने वाले संक्रमण को रोकती है राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के नोडल अधिकारी डॉक्टर आरके सरोहा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का अनुश्रवण यानी मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग की जनपदीय एवं ब्लॉक स्तरीय टीम के साथ शिक्षा विभाग पंचायती राज विभाग आईसीडीएस मदरसा बोर्ड जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी करेंगे जिसके लिए शासन से प्राप्त अनुश्रवण प्रपत्र सभी को भेज दिया गया है