जनपद के निवेशक, जनप्रितिनिधि,वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में होगा सजीव प्रसारण
जिलाधिकारी ने बताया कि दिनाँक 10 फरवरी, 2023 से 12 फरवरी 2023 तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट–2023 का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा कल किया जा रहा है एवं इस सम्मिट में देश के गृहमंत्री, रेल मंत्री सहित अन्य केन्द्रीय मंत्री एवं देश-विदेश के उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। यह कार्यक्रम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर इकोनॉमी बनाने हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम का समापन 12 फरवरी को राष्ट्रपति महोदया द्वारा किया जाना है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण चौo चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में 10 फरवरी सुबह 9:30 बजे से किया जायेगा, जिसमे जनपद के निवेशक, जनप्रतिनिधि,एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।