मेरठ-पर्व से पर्यावरण जोडो अभियान के अंतर्गत क्लब 60 की ओर से ट्री गर्ल ईहा दीक्षित ने बीज राखियां बांधकर रक्षा पर्व मनाया। इसी क्रम में मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर को ईहा दीक्षित ने राखी बांधकर रक्षा पर्व मनाया। इन राखियों को रक्षा पर्व के अगले दिन किसी गमले या क्यारियों में बोने से फूल और फलों के पौधे अंकुरित होंगे। अधिकाधिक हरियाली बढाने हेतु ये राखियां प्रमुख कोरोना वारियर्स को बांधी गईं। इस अवसर पर विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि वरिष्ठजनो द्वारा पर्यावरण से पर्व को जोड़ने, स्वच्छता ,जल बचत व वंचितों हेतु शिक्षासेतु आदि जनभागीदारी के सभी प्रयास अनूठे हैं। इस मौके पर महेश रस्तोगी, हरि विशनोई व कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहें।