मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विम्स मेडिकल काॅलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी पहल करते हुए मेडिकल एवं नर्सिंग की छात्राओ के लिए दो दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का शानदार आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, डीन मेडिकल बिगे्रडियर डाॅ सतीश अग्रवाल, नर्सिंग डीन डाॅ एना ब्राउन, विख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ अर्पिता सिंह ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो डाॅ पीयूष कुमार पाण्डे, डाॅ एसएन साहू, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, अरूण कुमार गोस्वामी, सचिन, अंजलि शर्मा, डाॅ दीपाली, डाॅ नेहा, डाॅ संजीव भट, डाॅ ऐना ब्राउन, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।