मेरठ- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम तथा अन्य यूरोपियन यूनियन के देशो में कोविड वायरस के नये स्ट्रेन का प्रसार हो रहा है। इसके दृष्टिगत इन देषों से आने वाले यात्रियों की निगरानी हेतु राज्य सरकार द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर 2020 को विस्तृत दिशा-निर्देष जारी किये गये। उन्होने बताया कि यात्रियों को दो समूहो में बांटा गया है। पहले 23 नवम्बर 2020 से 08 दिसम्बर 2020 के मध्य वापस आने वाले यात्री, दूसरे 09 दिसम्बर 2020 के उपरान्त भारत वापस आने वाले यात्री।
उन्होने बताया कि ऐसे यात्रियों को भारत में आगमन के उपरान्त 28 दिनों की अवधि तक सर्विलांस में रखा जायेगा तथा इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर के द्वारा दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर निगरानी की जायेगी। उन्होने बताया कि विदेषों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना एवं उनमें लक्षण प्रदर्षित होने पर सूचना तत्काल इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या 0121-2668470 व 0121-2660820 तथा 9454419075 पर उपलब्ध कराये जिससे सभी आवष्यक जांचे करायी जा सके।