मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विदेशो से आने वाले व्यक्तियों की सूचना एवं उनमें लक्षण प्रदर्षित होने पर सूचना तत्काल इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर को दें-मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मेरठ- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम तथा अन्य यूरोपियन यूनियन के देशो में कोविड वायरस के नये स्ट्रेन का प्रसार हो रहा है। इसके दृष्टिगत इन देषों से आने वाले यात्रियों की निगरानी हेतु राज्य सरकार द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर 2020 को विस्तृत दिशा-निर्देष जारी किये गये। उन्होने बताया कि यात्रियों को दो समूहो में बांटा गया है। पहले 23 नवम्बर 2020 से 08 दिसम्बर 2020 के मध्य वापस आने वाले यात्री, दूसरे 09 दिसम्बर 2020 के उपरान्त भारत वापस आने वाले यात्री।
उन्होने बताया कि ऐसे यात्रियों को भारत में आगमन के उपरान्त 28 दिनों की अवधि तक सर्विलांस में रखा जायेगा तथा इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर के द्वारा दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर निगरानी की जायेगी। उन्होने बताया कि विदेषों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना एवं उनमें लक्षण प्रदर्षित होने पर सूचना तत्काल इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या 0121-2668470 व 0121-2660820 तथा 9454419075 पर उपलब्ध कराये जिससे सभी आवष्यक जांचे करायी जा सके।

Related posts

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रान्तिकारी थे शहीद मंगल पाण्डे- डॉ0 सुधीर गिरि

जागृति विहार नाले में अजगर के मिलने से मची अफरा तफरी

Ankit Gupta

सुभारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी, राज्य मन्त्री कौशल किशोर होंगे शामिल

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News