मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नशे के कारोबार में तेजी से वृद्धि हुई है। यहां बड़े पैमाने पर ड्रग्स की अवैध सप्लाई के मामले सामने आ रहे है। जिला पुलिस द्वारा ड्रग्स के कारोबार पर शिकंजा कसने के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद है। बता दें कि रीवा जिले में पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही अनूपपुर जिले के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
रीवा पुलिस को सूचना मिली थी कि अनूपपुर जिले से कार में गांजे की खेप लोड करके रीवा लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और तमरी मार्ग में तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की कुछ देर बाद ही शंकास्पद एक कार को पुलिस ने रोका और तलाशी ली। पुलिस को देख कार सवार दो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। परंतु पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में अनूपपुर के रोहिणी कुशवाहा उर्फ बबलू और उदयप्रकाश चंद्रवंशी शामिल हैं।
पुलिस ने 40 किलो गांजा जब्त किया
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 किलो गांजा जब्त किया। जिसकी बाजार किंमत करीब 40 लाख की बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, कि वे किसको गांजे की डिलीवरी देने वाले थे? इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।