चंडीगढ़, 31 जनवरी। सेक्टर-17 प्लाजा मार्केट में कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे पोस्टर चस्पा कर दिए। मंगलवार को कुछ दुकानदारों ने पोस्टर देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
लोगों ने देखा कि सेक्टर-17 प्लाजा मार्केट के दीवारों पर एक लाइन से कई ऐसे पोस्टर चस्पा थे, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे होने के साथ उर्दू में काफी कुछ लिखा हुआ था। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार यह किन्हीं शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है।
चंडीगढ़ पुलिस पोस्टर चिपकाने वालों की तलाश में जुटी है। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दें कि इससे पहले भी गणतंत्र दिवस को सेक्टर-42 स्थित बेअंत सिंह मेमोरियल भवन के बोर्ड पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे किसी अज्ञात ने स्याही से लिख दिए थे। इस पर पुलिस ने तुरंत बोर्ड को साफ करवाने के साथ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।