मेरठ दर्पण
Breaking News
अंतराष्टीय

कनेड़ा सरकार ने चिट्टे को दी मान्यता, अब कैसे बचेंगे बच्चे नशे से

अपने बच्चों को बड़ी चाहत से कनाडा भेजने वाले माता-पिता को अब सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि कनाडा की सरकार ने अब चिट्टे (डर्ग) को एक कानून के तहत वैध कर दिया है। अब कनाडा में 2.5 ग्राम चिट्ठा रखना अपराध नहीं है और इसके तहत कोई मामला नहीं चलेगा । कनाडा सरकार द्वारा शुरू किया गया यह कानून 1 फरवरी से 2026 तक लागू रहेगा । लेकिन इन तीन सालों में बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। अब कनाडा में रहने वाले पंजाबियों को अपनी आने वाली नस्लों की चिंता सताने लगी है। पंजाब में अब भी माता-पिता अपने बच्चों के लक्षण देखते थे, या उन्हें फटकार भी लगाते थे, लेकिन जब वही बच्चे आईईएलटीएस या किसी अन्य तरीके से कनाडा पहुंच जाते हैं, तो वहां उन्हें कौन समझाएगा। नशे की छठी नदी में पंजाबी पहले ही डूब चुके हैं। जो माता-पिता अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए पंजाब से कनाडा भेजने की सोच रहे हैं या जिनके जवान बेटे पहले से ही कनाडा में रह रहे हैं, कनाडा सरकार के इस फैसले ने उनकी नींद उड़ा दी है ।कनाडा सरकार द्वारा शुरू किया गया यह कानून 1 फरवरी से 2026 तक लागू रहेगा । लेकिन इन तीन सालों में बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। अब कनाडा में रहने वाले पंजाबियों को अपनी आने वाली नस्लों की चिंता सताने लगी है। पंजाब में अब भी माता-पिता अपने बच्चों के लक्षण देखते थे, या उन्हें फटकार भी लगाते थे, लेकिन जब वही बच्चे आईईएलटीएस या किसी अन्य तरीके से कनाडा पहुंच जाते हैं, तो वहां उन्हें कौन समझाएगा।

Related posts

कीव के नागरिकों से वहां के अधिकारी ने उन्हें कहा सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए

Ankit Gupta

चीन में इंसान में पाया गया H3N8 बर्ड फ्लू का प्रथम केस

Ankit Gupta

एलोन मस्क ने मंगल ग्रह पर मीडिया टाइकून से बात की, जन्म दर, लेकिन ट्विटर नहीं

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News