मेरठ-, इकड़ी गाँव मे पुष्पेंद्र रोहेला के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अनिल चौधरी दबथुआ (भाजपा नेता) ने पहुँच कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में गाँव मे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कैक काट कर व गाँव मे मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर के मोदी जी का जन्मदिन मनाया । इस दौरान अनिल चौधरी दबथुआ ने कहा के मोदी जी कोई साधारण इंसान नही है वो युग पुरुष है , जिन्हें स्वम भगवान राम ने अपने मंदिर निर्माण के लिये चुना हो वो जरूर कोई पुण्य आत्म है । मोदी जी आज देश ही नही बल्कि विश्व के नेता है और पूरी दुनिया मोदी जी का सम्मान करती है ।।
इस दौरान अनिल चौधरी दबथुआ , संजय सिसोदिया , पुष्पेंद्र रूहेला जी , राजीव, सुनील गुप्ता, प्रमोद बाल्मीकि ,कबाड़ी वाल्मीकी , प्रशांत शर्मा , संजय टेलर व अन्य ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।